Powered By Blogger

Monday, March 7, 2011

अफजल गुरु की फांसी की सजा रद्द की जाये




इस मांग का कारण है की वो अनजाने में ही सही लेकिन एक अच्छा काम करने जा रहा था,
वो काम था देश को इन नेताओ के चंगुल से आजाद करवाने का,अगर उसका प्लान कामयाब रहता तो देश को अनगिनत फायदे होते,इतने घोटाले जो इन नेताओ ने किये है वो नहीं हो पाते,अफजल गुरु अगर तुम कामयाब हो जाते तो तुम्हारी उपलव्धि भगवान राम के दशानन मर्दन से भी बड़ी होती,क्योकि उन्होंने एक बार में एक ही रावण मारा था तुम एक साथ सारे मार देते....
लेकिन मित्रा तुमने एक बड़ी गलती की जो तुमने हमारे नेताओ को आम आदमी समझा,तुम भूल गए ये आम आदमी नहीं दोमुहे सांप है जहा से भी पकड़ोगे डस लेंगे...!
तुम्हे धर्मबम धर्मबम ही खेलना था तो किसी चाय की थडी,रेलवे स्टेसन,बस स्टैंड पर ही खेल लेते,अगर कोई मर भी जाता तो कोई फर्क नहीं पड़ता,
बाबले तू बड़ा भोला है ये अमरीका नहीं है जो लोग तेरे धर्मबम से डर कर घर में छुपे रहेंगे,यहाँ सब को इतनी जल्दी है की पुलिस वाले घटनास्थल,लाशो का पंचनामा भी नहीं कर पाते और लोग आवाजाही शुरू कर देते है....
लाला इस देश में अगर १००,५० मर भी जाते है तेरे फट्टू बम से तो उससे कही ज्यादा ब्रेकिंग न्यूज़ के ख़तम होते होते पैदा भी हो जाते है,यहाँ कहा तू हमारी आबादी ख़तम करने चला था,तू भूल गया हमने प्राइमटाइम वाली ब्रेकिंग न्यूज़ के बीच वाले ब्रेक ब्रेक में ही देश की आबादी ११५ अरब कर दी,और तू नकली सा पटाखा ले कर चला था हमें ख़तम करने

लल्ले हमें तो कटे हाथ वाली पार्टी भी ख़तम नहीं कर पाई जिसने हमारे सभी पोषक तत्व इतने महंगे कर दिए की हम तक ना पहुच सके ताकि हमारी आबादी कुपोषण से ख़तम हो जाये,लेकिन हम वो चीज है जो निंदा रस पी पी कर ही जिंदा रह सकती है,कॉक्रोचो से ज्यादा हम प्राक्रतिक संतुलन बनाने में माहिर है,नहीं विश्वास होता तो हमारी फ़ूड चैन देख ले,जिसे कटे हाथ वाली पार्टी हर बजट में बदल देती है,और हम फिर भी संतुलन बना लेते है.....
तू दोनों तरफ से फेल हो गया,हम तो अपील कर सकते है इससे ज्यादा कुछ नहीं,क्योकि हमारी मांगे ५ साल में एक दिन सुनी जाती है,जो कभी पूरी नहीं होती....
इस्सी लिए मज़े कर दाल पी पी कर और खुश हो की तू भाग्यशाली है जो तुझे निट्ठले बैठे दाल मिल रही है,हम सारे दिन ऐसी की तैसी कराते है,दिन भर घिसते है फिर भी दाल मय्सर नहीं होती.. जय क्रांति जय हिंद
हेमू सिंह

1 comment:

  1. होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    ReplyDelete